नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म:शादी समारोह से लौट रही थी,तभी युवकों ने दिया घटना को अंजाम

लोहरदगा।जिले के कुडू थाना क्षेत्र में शादी समारोह से वापस लौट रही एक नाबालिग के साथ कुडू थाना क्षेत्र के दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला कुडू थाना में दर्ज किया गया। बताया गया घटना के बाद दोनों युवकों ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी।मामला दर्ज किए जाने के बाद कुडू पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है। वहीं कुडू थाना में युवती ने आवेदन में बताया कि वह अपनी माँ व चचेरी बहन के साथ एक शादी समारोह में गई थी।जहां से जयमाला के बाद अपनी चचेरी बहन के साथ रात लगभग 12 बजे वापस अपने घर लौट रही थी। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के सरनाटोली निवासी अमन कुमार उर्फ अमन कुमार प्रजापति तथा सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव निवासी विकास कुमार महतो ने हम दोनों बहनों को पकड़ लिया। साथ ही गलत नीयत से खींच कर ले जाने लगे। मेरी चचेरी बहन किसी तरह भाग निकली।दोनों आरोपियों ने मुझे पकड़ कर एक चहारदीवारी के अंदर ले गए। साथ ही धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने का धमकी देकर फरार हो गए। युवती ने बताया कि पिताजी लाचार हैं। मां मजदूरी कर घर चलाती है।

वहीं घटना की जानकारी परिजनों को देकर हिम्मत जुटाते हुए माँ के साथ थाना पहुंची और मामला कराया। भुक्तभोगी युवती व उसकी माँ ने कुडू पुलिस से जान माल की गुहार लगाई है। वहीं युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी युवक कुड़ू थाना क्षेत्र में रह कर एक निजी कंपनी में काम करते है। वहीं दूसरा आरोपी युवक का बहन का घर कुडू थाना क्षेत्र में ही है।

error: Content is protected !!