Breaking: धनबाद में मिला जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संख्या हुई 29

राँची। धनबाद के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ज्ञात हो कि इस मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्टि के साथ ही यह धनबाद जिला का पहला कोरोना पॉजिटिव है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के 29 मामले हो गये हैं. यह नया मरीज 23 साल का युवक है और धनबाद जिले के कुमारधुबी के पास बाघाकुड़ी गांव का रहने वाला है. इसके पूरे परिवार का सैंपल लिया गया था. बाकी परिजनों को रिपोर्ट निगेटिव पायी है.

धनबाद जिला का पहला मामला

धनबाद जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक 23 वर्ष का है और वह 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटा था। युवक कुमारधुबी का रहने वाला है। पुलिस युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश में जुट गयी है। आज मिले इस एक मामले से झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।

सात जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण, आज एक नया मरीज मिला

धनबाद में गुरुवार को मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज। राँची के हिंदपीढ़ी में सबसे ज्यादा 14 है।कोरोना मरीज राँची जिला में पहली बार मिला है।पॉजिटिव केस, तब्लीगी जमात से है जुड़ा राज्य में बढ़कर 29 हुई।

किस जिले में अबतक कितने मरीज

राँची 14, बोकारो 09, हजारीबाग 02, गिरिडीह 01,कोडरमा 01, सिमडेगा, 01 धनबाद 01हैं

जिसमे राँची हिंदपिड़ी और बोकारो में एक एक मरीज की मौत हो गई है।