चाईबासा:बिजली के तार के संपर्क में आने से कंटेनर में लगी आग,ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे,ग्रामीणों के सहयोग से सीआरपीएफ के जवानों ने आग बुझाया

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक वाहन में आग लग गई।सीआरपीएफ के जवानों ने घंटों की मशक्कर के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि घटना में वाहन पर सवार ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी पूरी मदद की।

मिली जानकारी के अनुसार सोनुआ में सुबह मुख्य सड़क से गुजर रहा 12 चक्का कंटेनर ट्रक 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आग गया। जैसे ही कंटेनर बिजली तार से सम्पर्क हुआ कंटेनर में आग लग गई। आग लगते ही वाहन में सवार चालक और खलासी नीचे कूद गए। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा।

इधर घटना की जानकारी मिलने ही पास के कैंप में मौजूद सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। और पहले बिजली लाइन कटवाया फिर पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण किया गया। इस दौरान वाहन का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया।

बताया गया कि इस वाहन में सोनुआ और गोइलकेरा प्रखंड दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिलें लदी हुई थी। वाहन में आग लगने के कारण ट्राइ साइकिलें भी जल गईं।

error: Content is protected !!