Ranchi:दहेज के लिए बेटी की हत्या करने की पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी,मामले की जांच की जा रही है।
राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर 13 में रविवार को विवाहिता पुष्पा सिंह की मौत हो गई थी।पुष्पा के ससुराल वालों के अनुसार पुष्पा ने आत्महत्या की है।वहीं पुष्पा के पिता नाम सुरेन्द्र सिंह,पिता स्वर्गीय योगी सिंह,चाय बगान, सदाबहार चौक नामकुम निवासी ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप दामाद विकास कुमार सिंह, विकास के चाचा अनिल सिंह एवं विकास की माँ पर लगाते हुए चुटिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।मृतिका का फाइल फोटो
सुरेन्द्र सिंह के अनुसार 18 मई 2014 को बेटी की शादी विकास से की थी।शादी में नकद,सामान सहित 10 लाख खर्चा किया था।शादी के कुछ दिन बाद से पुष्पा के पति एवं सास दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।हैसियत के अनुसार उनकी मांग भी पुरी की।16 दिसंबर को उनकी बेटी(पुष्पा सिंह) मायके नामकुम आई थी एवं बताया कि सास एवं पति ने एक लाख रुपए लेने के बाद ही ससुराल आने को कहा लेकिन हमलोग समझा कर बेटी को वापस ससुराल भेज दिया।
रविवार 20 दिसंबर को दामाद के भाई अमर द्वारा फोन कर बुलाया गया।जब पहुंचे तो बताया कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।हमलोग पहुँचने पर बेटी का शव नीचे रखा था फिर भी बेटी को उठाकर गुरुनानक अस्पताल ले गए लेकिन बेटी की मौत पहले ही हो गया था।सुरेन्द्र सिंह के अनुसार उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या कर दी गई है।चुटिया थाना पर प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मृतिका के पिता ने लिखित शिकायत की है।मामला दर्ज कर लिया गया है,पुलिस जांच में जुटी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।वहीं शिकायत के बाद आगे की जांच जारी है।
चुटिया थाना में शूटिंग
आज दोपहर में चुटिया थाना परिसर में फ़िल्म की शूटिंग की गई।दरअसल झारखण्ड में एक लोकल फ़िल्म की शूटिंग हो रही है।उसी में एक चुटिया थाना में कुछ सीन फिल्माया गया है।शूटिंग में कई कलाकार पहुँचे थे।मंगलवार को भी थाना परिसर में शूटिंग की जाएगी।