डीजीपी ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिया विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
राँची।झारखण्ड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने होली,शब-ए-बरात व रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर राज्य के आला पुलिस अधिकारियों व सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की। डीजीपी ने अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सभी जिलों के एसपी को किसी हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों, सांप्रदायिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश डीजीपी ने दिया।डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों की संवेदनशील जगहों को चिन्हित करें। उन जगहों से सूचनाओं का लागतार संकलन करें, शांति समिति को सक्रिय करें। सभी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश भी डीजीपी ने दिया। डीजीपी ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर नजर रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप में यदि कोई आपत्तिजनक संदेश भेजे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। धर्मस्थलों की 24 घंटे निगरानी व आसपास में लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग का निर्देश डीजीपी ने दिया। बैठक में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा, एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आईजी प्रशिक्षण प्रिया दूबे, आईजी मनोज कौशिक, अमोल वी होमकर, पंकज कंबोज, असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी अनूप बिरथरे समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।