हजारीबाग:जेल रोड में सूखे पेड़ की डाली गिरने से बाइक सवार की मौत,साथ में बैठी पत्नी बाल-बाल बची

हजारीबाग।जेल रोड में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के पास सूखे पेड़ की डाली टूटकर एक बाइक सवार पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर बैठी उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई।बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।मृतक की पहचान कोर्रा थाना क्षेत्र के मेरावल सिंदूर निवासी छठु गोप के पुत्र मुकेश गोप (45) के रूप में की गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चलें कि हजारीबाग हाईवे समेत विभिन्न मार्गों में इस तरह कई सूखे पेड़ खड़े हैं। थोड़ी सी आंधी या बारिश होने के बाद पेड़ की डालियां टूट कर सड़क पर गिर जाती हैं। कई बार यह मामला प्रकाश में आने के बाद भी फॉरेस्ट विभाग और हाईवे के अधिकारी गंभीर नहीं होते हैं।

error: Content is protected !!