राँची के युवक का शव पांचवें दिन कई किलोमीटर दूर चाईबासा में मिला,पेरवाघाघ जलप्रपात में डूब गया था….
राँची।झारखण्ड के खूंटी जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात में बीते नौ सितंबर को डूबे राँची के युवक का शव चाईबासा से बरामद हुआ है। बुधवार की सुबह चुटिया का रहने वाला सौरभ सिंह का शव पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कोमरोडा गांव के पास नदी के किनारे से बरामद किया गया है।शव पूरी तरह सड़ गल गया है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि सौरभ सिंह राँची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी था। वह अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने पेरवाघाघ गया था।सौरभ जैसे ही पानी मे उतरा वैसे ही पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।उसके साथ 36 लोग गए थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया।सौरभ के डूबते ही चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी वहां मौजूद साथियों ने स्थानीय लोगों को दिया, उसके बाद सूचना खूंटी जिले के तपकरा थाना की पुलिस को दी गई।पानी का तेज बहाव और रात होने के कारण सौरभ का शव पेरवाघाघ जलप्रपात से नहीं निकाला जा सका था।वहीं दो दिनों तक एनडीआरएफ की टीम ने भी खोजबीन की थी लेकिन नहीं मिला था।