बीड़ी नहीं देने पर अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली…मौत;15 दिन पहले ही काम पर आया था…

 

सारण।बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने बीड़ी नहीं देने पर एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है।घटना जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुर पंचायत के लेरुआ स्थित सुरेश महतो के चिमनी पर घटित हुई है। घटना बीती रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मौत के बाद कुछ समय के लिए आसपास से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया।घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ परिजन के पहुंचने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया है। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिला निवासी लवलीन कुमार (20) पिता राकेश कुमार के के रूप में हुआ है। मृतक ईंट भट्ठा पर फायर मैन सहायक के रूप में काम करता था। परिजनों के छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।

इधर चेमनी के चौकीदार ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार कुछ अपराधी चिमनी पर पहुंचे। जहां चार मजदूर काम कर रहे थे। अपराधियों के द्वारा बीड़ी की मांग की गई। जिस पर मजदूर ने कहा कि हम बीड़ी नहीं पीते हैं। तब उसे नीचे बुलाया और जैसे ही मजदूर नीचे आया उसके सीने में सटाकर गोली मार दी।गोली लगते ही मजदूर फिर वापस ऊपर गया और गिरकर दम तोड़ दिया।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। मृतक 15 दिन पहले काम करने के लिए चिमनी पर आया हुआ था।वहीं मजदूर बंशीलाल ने बताया कि देर रात में हम लोग चेमनी में कोयला डाल रहे थे। तभी एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधी आये। अपराधियों ने हमलोगों को आवाज लगाकर भट्ठे से नीचे बुलाया। लवलीन जैसे ही नीचे गया और गोली चलने की आवाज आई। जिसके बाद लवलीन चिल्लाने लगा। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोली लगने के बाद लवलीन ने बताया कि अपराधी चेमनी मालिक के बारे में पूछ रहे थे।मढौरा थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के लेरूवा में एक ईंट भट्ठे के मजदूर को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें प्राथमिक की दर्ज कर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!