गिरिडीह:देवरी थाना के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत,राँची के सोनाहातू के रहने वाले थे…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना में पदस्थापित हवलदार सीतानाथ महतो (48 वर्ष) की मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। सीतानाथ महतो राँची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ के रहने वाले थे। वह बीते डेढ़ वर्ष से देवरी थाना में पदस्थापित थे।जानकारी के अनुसार, सीतानाथ महतो की सोमवार की रात से तबीयत थोड़ी खराब थी।वह मंगलवार की सुबह देवरी थाना के नए भवन के पास कुर्सी लगाकर धूप में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक कुर्सी से गिर गए।थाना के अन्य जवान उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हवलदार सीतानाथ महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है।वहीं, घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई।

error: Content is protected !!