कार चालक ने पुलिस पर दिखाया रौब,गया जेल:पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार रोका था,सरकारी काम में बाधा और लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल

राँची।राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई सुबह 6 बजे तक लगाया गया है।इस दौरान राँची पुलिस कड़ाई से पालन करवाने में जुटी है।जहां लोग ई-पास लेकर अपने जरूरी काम के लिए बाहर निकल रहे हैं।वहीं राँची पुलिस ई-पास और अपराध पर भी लगाम लगाने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का आदेश पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एंटी क्राइम चैकिंग भी किया जा रहा है।इसी एंटी क्राइम चैकिंग के दौरान गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे एक कार चालक पुलिस वाले से भीड़ गया।एक तो युवक बिना ई-पास के रात 1 बजे शराब के नशे में घूम रहा था।वहीं जब एंटी क्राइम चैकिंग के दौरान सुजाता चौक के पास चुटिया थाना पुलिस ने रोका तो कार चालक पुलिस के साथ भीड़ गया।पुलिस पर धौंस दिखाने लगा।गाली गलौज करने लगा।वहाँ तैनात दरोगा को बर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा।पुलिस से साथ गाली गलौज और धमकी देने,सरकारी काम में बाधा पहुँचाने औऱ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और आज भेजा जेल।

क्या कहा थाना प्रभारी ने:
चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर ने बताये की दीपक कुमार राय पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चुटिया थाना में पदस्थापित है जो दिनांक 20.05.2021 को सरकार द्वारा जारी किये गये लाकडाउन के पालन कराने हेतु पास चेकिग एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एंटी क्राइम चैकिंग अभियान हेतु सुजाता चौक के पास समय रात 10 बजे से 6 बजे तक डियुटी तैनात थे।इसी दरम्यान समय रात करीब 1 बजे रात्री में राजेन्द्र चौक से एक सफेद रंग की कार सुजाता चौक के तरफ आ रही थी।जिसे वहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर और पुलिस बल के जवानों ने एन्टी क्राईम चेकिग एंव पास चेकिग हेतु रुकने का इशारा किया गया।लेकिन उक्त कार के चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही से कार को चलाया जा रहा था।और पुलिस पदाधिकारी और जवान अगर जल्दी से रोड के किनारे नहीं होते तो धक्का मारकर चला जाता।वहीं कार के चालक के द्वारा काफी दूर जाकर कार को रोका गया।पुलिस जब कार के पास पहुँचा तो कार चालक सभी पुलिसकर्मि को कार क्यो रोके इसके लिए गाली गलौज करते हुए कार से बाहर आ गया।जब एन्टी क्राईम एवं पास चेकिग हेतु उनसे कार का पास माँगा गया और पूछा कि आप कहाँ से आ रहे हैं और आप ई-पास दिखाईए कार चालक शेखर मिश्रा नामक व्यक्ति के द्वारा बोला गया की आप कौन है और मैं आपको क्यो बताऊ की कहाँ से आ रहा हूँ ,मेरे पास कोई ई-पास नही है।और धमकी देने लगा बर्दी उतरवाने की और पुलिस कर्मियों को गाली गलोज करने लगा।इसी क्रम में उनके मुँह से शराब की बदबू आ रही थी।एसआई दीपक राय द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन कार चालक के द्वारा सब-इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मि से काफी गाली गलौज एवं हाथापाई करने लगे।नाम पता पुछा गया तो भी गाली देते हुए कहा मेरा नाम शेखर मिश्रा है।क्या कर लोगे।थाना प्रभारी ने बताये की शेखर मिश्रा उर्फ चेगना पर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लॉकडाउन का उल्लघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।आज शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी शेखर मिश्रा उम्र करीब 31 वर्ष,पिता दयानन्द मिश्रा,पता कृष्णापुरी रोड न.01A नियर हनुमान मंदिर थाना चुटिया जिला राँची है।तथा चालक शेखर मिश्रा की कार स्विफ्ट डिजायर कार संख्या- JH01BN – 9464 जब्त किया है।

error: Content is protected !!