दुल्हन वही जो पिया मन भावे:परिजन मौटी दहेज की मांग पर अड़े रहे,युवक ने बिना दहेज लिए मंदिर में युवती संग रचाई शादी,युवक के इस कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
दुल्हन वही जो पिया मन भावे
कोडरमा।दहेज लोभियों के लिए युवक का करारा तमाचा।जी हां, सतगावां थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक द्वारा परिजनों के विरूद्ध बिना दहेज लिए शादी करने की बात चर्चा में रही। युवक के परिजन ज्यादा दहेज की मांग पर अड़े हुए थे। जबकि लड़की की फैमिली ज्यादा दहेज देने में असमर्थ थी। इसी बीच लड़के ने बिना दहेज शादी करने का फैसला लिया और सकरी नदी स्थित मैसरवा शिवमंदिर में विवाह रचाया। युवक के इस कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।बताया गया कि नवादा (बिहार) के हिसुआ थाना क्षेत्र के सचैला निवासी बृजभूषण सिंह के बेटे कुंदन कुमार की शादी पिछले 8 माह पूर्व कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के विशनीडीह निवासी सत्यनारायण सिंह की बेटी शालू कुमारी के साथ तय हुई थी। दोनों परिजनों के बीच दान-दहेज को लेकर शादी की तिथि नहीं रखी जा रही थी। इसी बीच कुंदन और शालू फोन पर बात कर काफी करीब आ गए। कुंदन के परिजन ज्यादा दहेज की बात पर अड़े रहे।इसी बीच कुंदन ने बिना दहेज लिए शालू के साथ शादी कर ली। हालांकि शादी में कुंदन के एक भी परिजन उपस्थित नहीं हुए। जबकि लड़की पक्ष के लोग मौजदू रहे। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। हम दोनों बालिग हैं।