Jharkhand:सिमडेगा के केलाघाघ डैम से एनडीआरएफ की टीम ने करीब 19 घंटे बाद युवक का शव निकाला..

सिमडेगा:जिले के केलाघाघ डैम में 5 फरवरी को कूदने वाले युवक की लाश घटना के करीब 19 घंटे बाद शनिवार को बाहर एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया।डैम में डूबी लाश को निकालने के लिए NDRF की टीम सुबह सिमडेगा पहुंची थी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जब युवक को नहीं निकाल पाई तो एसपी सिमडेगा द्वारा NDRF को सूचना दी गई थी। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम युवक ने अपनी छोटी बहन को वीडियो कॉल किया। कुछ देर बाद कॉल काटकर उसने डैम में छलांग लगा दी थी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने ऐसा क्यों किया।युवक की पहचान 24 साल के सौरभ के रूप में की गई। शुक्रवार की शाम सवा 4 बजे सौरभ ने अपनी बहन छोटी, जो कि गया बिहार में अपनी मौसी के घर गई हुई है को फोन कर कहा कि वीडियो काॅल करो, तेरा चेहरा देखना है। जब उसकी बहन ने वीडियो काॅल किया तब उसे सौरभ केलाघाघ डैम के पास बैठा नजर आया। सौरभ स्कूटी से डैम के पास पहुंचा था।सौरभ वीडियो कॉल पर एकटक बिना कुछ बोले बहन का चेहरा देखता रहा फिर उसने कॉल काट दिया और डैम में कूद गया। उस समय केलाघाघ घूमने गई कुछ महिलाओं ने सौरभ को डैम में छलांग लगाते देखा और तुरंत वहां स्थित टीओपी को इसकी सूचना दी।टीओपी प्रभारी तुरंत डैम की तरफ दौड़े लेकिन तब तक सौरभ डूब गया था।एसपी डाॅ शम्स तब्रेज और एसडीपीओ राजकिशोर भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने सौरभ को ढूंढने के लिए NDRF की टीम के प्रभारी अफसर से बात की।उसके बाद सुबह एनडीआरएफ टीम सिमडेगा पहुँची और युवक का शव बाहर निकाला।शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!