हुंडरू फॉल में डूबे शुभम का शव तीसरे दिन भी नहीं मिला,निराश होकर लौटे परिजन,एनडीआरएफ की टीम ने दिन भर फॉल में हर जगह तलाश की…..
राँची।जिले के हुंडरू फॉल में डूबे बिहार के राजगीर के शुभम कुमार उर्फ सोनू का शव तीसरे दिन बुधवार को भी नहीं मिला।जिले के सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि के नेतृत्व में सिकिदिरी पुलिस,पर्यटक मित्र व एनडीआरएफ की टीम ने दिन भर शव की तलाश में फॉल के हर जगह पर खोजने का प्रयास किया,लेकिन शव का पता नहीं चला।शुभम के परिजन शव मिलने के इंतजार में हुंडरू फॉल में रुके हुए थे।आशंका जताई जा रही है कि शव फॉल के बीच कहीं खाई में फंसा होगा। फॉल में पानी का फ्लो बहुत तेज है।इसलिए फॉल के बीच में उतर पाना संभव नहीं है।शुभम के परिजन देर शाम के बाद घर लौट गए।