Ranchi:नग्न अवस्था में अज्ञात युवक का शव बरामद,सिर और शरीर पर गम्भीर चोट के निशान,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड स्थित संगम रेस्टोरेंट के पास अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।बताया जाता है कि सोमवार की सुबह दुर्गा उरांव के घर से एक युवक का शव बरामद हुआ है।शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में है। युवक के सिर व पीठ पर गंभीर चोटें हैं। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस मामले में रातू थाना की पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह इधर उधर घूमते रहता था। वह घर की छत के ऊपर से गिर गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

error: Content is protected !!