Ranchi:धुर्वा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा इलाके के हॉस्पिटल परिसर में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है।सोमवार की सुबह धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है।मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. वह धुर्वा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है।

सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पारस हॉस्पिटल परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और और मामले की छानबीन में जुट गई. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आकाश का रविवार की रात में घर से माँ किसी बात पर कहासुनी होने के बाद घर से निकल गया था और साथ में बहन का दुपट्टा लेकर चला गया था।सोमवार की सुबह पेड से लटकता हुआ युवक का शव बरामद हुआ।फ़िलहाल पुलिस आगे की जाँच में जुटी है।

error: Content is protected !!