Jharkhand:गुमला में पुल के नीचे नवजात शिशु का शव पुलिस ने किया बरामद,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

गुमला। शहरी क्षेत्र के विंध्याचल नगर पंचमुखी मंदिर के समीप नदी में पुलिस ने एक नवजात शिशु का शव पानी में बहता हुआ बरामद किया। शिशु के शव को एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में बंद कर फेंका गया था।नदी के पास खेल रहे बच्चों ने पानी में शव को देखा और स्थानीय लोगों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर गुमला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में किया।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 7 से 8 माह का नवजात शिशु है जिसे प्लास्टिक के थैले में बंद कर नदी में फेंका गया है अब तक यह नहीं पता चला है कि किसके द्वारा घिनौने कृत्य को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला अस्पताल भेज दिया है।

शव कब्जा करने के बाद काफी संख्या में मौके पर आसपास के लोग पहुंचे लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं की मालूम हो कि इससे पूर्व भी गोकुल नगर के समीप नदी तट पर एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था।


रिपोर्ट:दीपक गुप्ता,गुमला

error: Content is protected !!