Ranchi:घर और दुकान में किया गया हमला,गोली चलाया गया,किसी तरह जान बचाया दुकानदार के परिवार ने…

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद प्राथमिकियां दर्ज होने लगी है। चर्च रोड निवासी अनूप गुप्ता ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 10 जून को करीब शाम 3:00 बजे अज्ञात 200-300 की संख्या में भीड़ उपद्रव करते हुए मेरे दुकान चर्च रोड में आ कर हिन्दु विरोधी नारा लगाते हुए तोड़फोड़ करने लगे। दुकान पर पत्थर से हमला किया गया। उनलोगों के द्वारा पत्थर फेकने से शीशा टुट गया। उन्हें मना करने पर उमके द्वारा मेरे परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। कुछ लोगो के द्वारा मेरे घर की महिलाओं को गाली गलौज करते हुए छेड़छाड़ भी किया गया। मेरे द्वारा विरोध करने पर उनलोगो के द्वारा मेरे ऊपर पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। जिससे मेरा सिर फुट गया। मेरे घर के बगल में स्थित मेरी चाची के घर पर भी उपद्रवीयो के द्वारा ईट-पत्थर से हमला कर तोडफोड किया गया।जिससे उनके घर का शीशा भी हट गया । सभी उपद्रवी षड्यंत्र के तहत मेरे दुकान को तोडफोड कर हमारे परिवार पर जानलेवा हमला करने की नियत से आए थे। उक्त हमले से मैं तथा मेरा परिवार किसी तरह बात बाल बचे गए। उनलोगों द्वारा हमारे घर पर गोली चलाकर हमला भी किया गया। जिससे की हमलोग उस हमले से बाल- बाल बचे।वहीं पुलिस मामले दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!