Ranchi:मोरहाबादी मैदान में कई दिनों से सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन सहमति के बाद समाप्त हुआ
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के मोरहाबादी मैदान में विगत 38 दिनों से चला रहा है सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया।इसकी घोषणा मोरहाबादी मैदान में पुलिसकर्मियों ने की।सरकार की ओर से सहायक पुलिसकर्मियों को सहमति पत्र दिखाया और वार्ता की। इसके बाद पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। सहमति पत्र के अनुसार पुलिसकर्मियों को अपने मांगों पर सरकार को दो महीने का समय देने की अपील मान गए। सहमति पत्र के अनुसार आज सभी अपने गृह जिला वापस लौट जाएंगे। करीब 22 सौ सहायक पुलिसकर्मी हैं जो अपने नियमतीकरण को लेकर विगत 38 दिनों से आंदोलनरत थे।
इन मांगों पर बनी सहमति
सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा का विस्तार, मानदेय में बढ़ोतरी, राज्यस्तर पर यूनिफार्म सर्विस रिजर्वेशन, दुर्घटना होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा में छूट व ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर मुआवजा राशि और जिले से बाहर प्रतिनियुक्ति पर टीए-डीए देने के अलावा आंदोलन के दौरान हुए केस व कानूनी कार्रवाई, अवकाश और आंदोलन की अवधि के मानदेय का भुगतान के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा।