निर्वाचन आयोग की कर्मी बता दो महिलाओं ने बिजली विभाग खूंटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.5 लाख ठगे,प्राथमिकी दर्ज

राँची।खुद को निर्वाचन आयोग की कर्मी बता बिजली विभाग खूंटी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं द्वारा 2.5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में तोरपा खूंटी निवासी सुनील भेंगरा ने पुंदाग ओपी में 27 जुलाई को पुंदाग निवासी दुर्गावती और रिया सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुनील भेंगरा की मुलाकात दुर्गावती नाम की महिला से रिया सिंह के माध्यम से बिरसा चौक पर हुआ था। दुर्गावती ने बताया कि वह सेल सिटी में रहती है। उसने बताया कि वह निर्वाचन आयोग में काम करती है और उसकी खूंटी स्थित बिजली विभाग में नौकरी लगवा सकती है।

नौकरी की लालच में आकर भेंगरा ने दिए पैसे, कई लोगो से ठगी का आरोप

भेंगरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि रिया ने उससे कहा कि इसके लिए 2.5 लाख रुपए लगेंगे। सरकारी नौकरी की लालच में आकर सुनील भेंगरा ने रिया सिंह को तुरंत 2.20 लाख रुपए दे दिए। पैसे उसने तुरंत अॉन लाइन ट्रांसफर किए। सुनील भेंगरा ने बताया कि रिया सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम और भी कई लोगो से पैसे लिए है। सुनील भेंगरा के अलावा जिन लोगो से पैसे लिए गए उनमें हजारीबाग निवासी ओम प्रकाश मुंडा और सिल्ली निवासी मुरलीधर शामिल है। लेकिन दोनों ने ना किसी की नौकरी लगवाई और ना ही किसी के पैसे वापस किए इसके बाद ही सुनील भेंगरा ने पुंदाग ओपी में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!