नवविवाहिता की संदिग्ध मौत,महिला के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पति गिरफ्तार

राँची।जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया के रहने वाले सुभाष कुमार उर्फ छोटू की पत्नी सृष्टि कुमारी उम्र 21 वर्ष ने अपने कमरे में दुपटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस ने महिला के पिता लक्ष्मी कांत कुमार के लिखित आवेदन पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए पति सुभाष कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है।

इस सम्बंध में लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी इसी साल 3 मार्च 2023 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी।लेकिन जब से शादी हुई तब से मेरी लड़की को दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने लगा था।बताया कि सोमवार को देर शाम में मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।उसके बाद ससुराल वालों ने फोन कर मुझे सूचना दिया कि सृष्टि ने फांसी लगा ली है।सूचना मिलने के बाद हजारीबाग से राँची आये तो बताया कि गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जब गुरूनानक अस्पताल पहुँचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की हत्या उसके दामाद और उनके माता पिता,ननद और शादी कराने वाले अगुआ ने मिलकर हत्या कर दी है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कारवाई जारी है।

वहीं मृतिका के पति सुभाष ने बताया कि फेसबुक पर आईडी में फोटो लगाने के विवाद में दोनों में कुछ बात को लेकर बहसबाजी हुई उसके बाद पत्नी गुस्से में आकर फांसी लगा ली।जब मालूम चला तो तुरन्त फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए।लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।कहा अभी शादी कुछ महीने पहले हुई थी।हत्या क्यों करेंगे।दहेज सब को बातें सब झूठ है।पुलिस जांच में सब सच सामने आ जाएगा।

फाइल फोटो- पति पत्नी

error: Content is protected !!