गिरिडीह:पुलिस जवान की संदिग्ध मौत,पुलिस लाइन के कमरे में मिला शव,आज प्रशिक्षण के लिए जाने वाले थे

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला पुलिस बल के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि जवान का शव पुलिस लाइन के कमरे में मिला है। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,डीएसपी संजय राणा मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।जवान का नाम अमित सिंह है जिसकी ड्यूटी वायरलेस में थी।अमित सिंह बिहार के भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि जिस कमरे में जवान का शव मिला है, वह कमरा वायरलेस रूम है।यहां वायरलेस का सारा सामना रखा हुआ है।इधर बताया जा रहा है कि जवान अमित सिंह की पदोन्नति सहायक अवर निरीक्षक के पद पर हो चुकी थी।जवान अमित को आज बुधवार को हजारीबाग के पदमा स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाना था। मंगलवार को इसका मेडिकल भी हुआ था।आज बस से सुबह में ही जाना था और गुरुवार से प्रशिक्षण शुरू किया जाता।

error: Content is protected !!