निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत का इंतजार, अगली सुनवाई 3 अगस्त को
राँची। निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर रांची ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका पर बहस के लिए एक बार फिर समय देने का आग्रह किया गया. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
इससे पहले 19 जुलाई की सुनवाई के दौरान ईडी की अदालत ने पूजा सिंघल के पति और पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा, CA सुमन कुमार, JE राम विनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर ED की विशेष अदालत ने संज्ञान ले लिया था. जिसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं संज्ञान लेने के बाद ED की विशेष कोर्ट ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध समन जारी कर दिया है. कोर्ट ने जिन आरोपियों के विरुद्ध समन जारी किया है उन्हें 3 अगस्त तक तक कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना है.