Ranchi:बसेरा होटल के पास चाकूबाजी,एक घायल

राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के बसेरा होटल ओवरब्रिज के पास रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में कडरू निवासी शाहिद आलम पर अज्ञात लड़कों ने जानलेवा हमला किया। घटना में शाहिद ने बताया कि सर में चाकू से वार कर लूटपाट की गई। चुटिया थाना पुलिस ने पीड़ित को सदर अस्पताल भेजा है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वहीं पुलिस का कहना है मारपीट में बचाव करने लगा तो इसे चाकू लग गया है।

error: Content is protected !!