#ranchi:राजू गोप के हाजत से फरार होने के मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने तुपुदाना ओपी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया…
राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव में पीएलएफआई के नाम पर एक पोस्टर लगाकर पत्थर और क्रशर व्यवसायियों को धमकी दी गई थी।इस मामले में एक गिरफ्तार हुए राजू गोप के हाजत से फरार होने के मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर,एक एएसआई सत्येन्द्र सिंह और दो पुलिसकर्मी शामिल है।बीते दिन तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव के पास जंगल में पोस्टरबाजी कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने राजू गोप को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था।स्थानीय लोगों ने घेराव कर खूब हंगामा किया था। हंगामे के बीच पुलिस उसे मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराने अस्पताल ले गई थी।इसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था।हालांकि शाम होने की वजह से राजू गोप को जेल नहीं भेजा जा सका और उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था।हाजत नहीं होने की वजह से उसे टीओपी के एक कमरे में रखा गया था।उसकी सुरक्षा में टीओपी में तीन जवान तैनात किए गए थे। जवानों के सो जाने के बाद अपराधी राजू कमरे का दरवाजा खोला और मौके सीठियो होते हुए पैदल फरार हो गया।इस बात की जानकारी 19 जुलाई की सुबह हुई थी।मामले को लेकर राँची पुलिस की बहुत किरकिरी भी हुई।राजू गोप के फरार होने के बाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने जांच का जिम्मा हटिया एएसपी को दिये।ताकि किसकी लापरवाही से अभियुक्त फरार हुआ। जांच के बाद इसका पता चल सकेगा की किसकी लापरवाही से वह फरार हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जांच के बाद उनपर कार्रवाई की गई।