प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में 151 कन्याओं का पूजन व श्री रामायण नवाह्न पारायण महायज्ञ का शुभारंभ, एसएसपी ने किया उद्घटान…

राँची।प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में श्री हनुमान दल सत्संग सभा के तत्वावधान में आज से शारदीय नवरात्र पर श्री नव दुर्गा पूजन ,151 कुँवारी कन्याओं का पूजन व श्री रामायण नवाह्न पारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।पूजन कार्यक्रम पुजारी जनार्दन पांडेय व दीपू पांडेय के माध्यम से हुआ। जबकि जजमान के रूप में विकास कुमार साहू सह पत्नी भाग लिए। 52 वां श्री रामायण नवाह्न पारायण महायज्ञ का पाठ प्रथम पाली में सुबह से लेकर मध्यान्ह तक तथा रात्रि कालीन में श्री राम कथा संगीतमय बनारस से पधारे आचार्य धनंजय त्रिपाठी ,श्रीमती वंदना त्रिपाठी व संपूर्ण आचार्य आशुतोष मिश्र
के माध्यम से प्रत्येक दिन होगा।

आज के कार्यक्रम का उद्घाटन राँची के एसएसपी कौशल किशोर ने की।समाजसेवी कैलाश केशरी द्वारा रामायण की पुस्तक व अंग वस्त्र भेंट कर एसएसपी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।सिटी डीएसपी दीपक कुमार,चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार,समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा,मुनचुन राय,पूर्व पार्षद विजय तिर्की,पूर्व पार्षद विजय साहू,कृष्णा सहाय,सुनील सहाय,राजू सिंह,विनोद श्रीवास्तव,विजय राम सहित कई लोग शामिल हुए।

बताया गया कि यह आयोजन 1970 से लगातार पूर्ण आदर्श पूर्ण वातावरण में सफलिभूत होता रहा है।

error: Content is protected !!