झारखण्ड में सात जिलों के एसपी की बदली,दीपक कुमार शर्मा बने गिरिडीह के नए एसपी,देवघर एसपी बने अजित पीटर डुंगडुंग…..

राँची।राज्य सरकार ने राज्य के सात जिले के एसपी को हटाकर नए एसपी की पोस्टिंग की है।राँची के ग्रामीण एसपी को साहिबगंज का नया एसपी बनाया है।वहीं,देवघर,दुमका,गिरिडीह, बोकारो,पलामू और सरायकेला के पुलिस अधीक्षक को हटाया गया और नए पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग की गई है।इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है

जाने कौन कहां गए

–राँची ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित नौशाद आलम को साहिबगंज जिले का एसपी बनाया गया।

–एसटीएफ एसपी के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया

–धनबाद ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित रिश्मा रमेशन को पलामू जिले का एसपी बनाया गया

–जैप 3 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित प्रियदर्शी आलोक को बोकारो जिला का एसपी बनाया गया है

–नव प्रोन्नत प्रोन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह जिले का एसपी बनाया गया।

–नव प्रोन्नत आईपीएस डॉ विमल कुमार को सरायकेला जिले का एसपी बनाया गया

–नव प्रोन्नत आईपीएस आईपीएस पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका जिले का एसपी बनाया गया

नोट:जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया और उनका पदस्थापन नहीं किया गया है। वह पुलिस मुख्यालय झारखण्ड राँची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!