पलामू:भाई के श्राद्ध से वापस लौट रही बहन की सड़क हादसे में मौत,4 घायल,स्कॉर्पियो और ऑटो में टक्कर से हादसा हुई

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले की घटना हैं।जहां भाई के श्राद्ध से वापस लौट रही बहन की भी मौत हो गई।बताया गया कि घटना शहर थानाक्षेत्र के पांकी रोड में जनकपुरी के पास की है। यहां गुरुवार रात को स्कॉर्पियो और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।वहीं मृतका की पहचान 45 वर्षीय पचिया देवी के रूप में हुई है। वे कुन्दरी के रहने वाले अपने भाई की मौत के बाद मृतका अपने बेटे के साथ गांव आईं थीं। श्राद्ध पूरा होने के बाद वे वापस अपने पति कृष्णा महतो के पास पंजाब जा रहीं थी। मूल रूप से लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के महरजा के रहने वाले कृष्णा पंजाब में आटा-चक्की का व्यापार करते हैं। मृतका के बेटे ने बताया कि उनका डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से जम्मू-तवी ट्रेन में टिकट था।वहीं मृतका के पुत्र विकास कुमार ने बताया कि उनकी माँ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि मौसेरा भाई रोहित कुमार 24 के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर कर दिया गया है। वंही कुन्दरी के रहने वाले सुनील कुमार मेहता और मंदीप कुमार मेहता का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!