लोहरदगा:भाई को राखी बांधने से पहले बहन की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के उतका गांव निवासी कलावती देवी (42 वर्ष) की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई।बताया जाता है कि कलावती देवी अपने घर से भतीजा के साथ मोटरसाइकिल से लोहरदगा अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी। सेंगरा टोली के पास दुघर्टना हो गई।इसमें कलावती देवी गंभीर रूप घायल हो गई और उसका भतीजा संदीप साहु ,भतीजी गायत्री और गायत्री का पुत्र रोहन भी घायल हो गया। सभी को भंडरा अस्पताल लाया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। रास्ते में ही कलावती की मौत हो गई।कलावती देवी का एक पुत्र एवं एक पुत्री है।इधर मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!