Ranchi:सिंदरी के विधायक के बेटे ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है…..

राँची।झारखण्ड के सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो का बेटा ने सोमवार को राँची में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। विधायक के बेटे ने किस वजह को लेकर आत्महत्या किया अभी तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आया है।मृतक का नाम विवेक कुमार महतो है और वह विधायक इंद्रजीत महतो के बड़ा बेटा था। बताया जाता है कि मृतक बेटे की इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा था।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. बेटे का आत्महत्या की खबर सुनते ही विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जनरल कंपटीशन का तैयारी कर रहा था।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

error: Content is protected !!