सिमडेगा:टैंकर और कार में टक्कर,चार घायल,कार का एयर बैलून खुलने से बची जान

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में कोलेबिरा घाटी एस मोड़ के पास टैंकर और कार में टक्कर हो गई।जिसमें कार में सवार चार लोग घायल हो गए।बताया गया कि कार में लगा एयर बैलून खुलने से जान बच गई।वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों अस्पताल को पहुंचाया।वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को पकड़ कर कोलेबिरा थाना के पुलिस को सौंप दिया गया। महिला घायल

इधर पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों का इलाज कोलेबिरा अस्पताल में चल रहा है। कार ओड़िशा के सुंदरगढ़ जा रही थी। टैंकर राउरकेला से राँची जा रहा था।

error: Content is protected !!