सिमडेगा:बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार
सिमडेगा।जिले के जलडेगा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके पास से मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी सिमडेगा डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया की जलडेगा थाना क्षेत्र के जंगलों एवं पहाड़ों से घिरा जलडेगा थाना स्थित सिलिंगा डोंगी झरिया गाँव में पाकरटांड़ से शादी समारोह में आये हुए व्यक्ति का नया अपाची मोटरसईकिल JH20E-2048 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 18 जून, 2021 को चोरी कर ली। इस मामले में थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था जलडेगा पुलिस टीम ने थोड़ा समय तो लिया परन्तु काण्ड का उद्भेदन करते हुए चोरी की गई मोटरसाईकिल सहित कांड के आरोपी लोरेन्स समद लुड़गी गिरजाटोली को वाहन चेकिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर चोर गिरोह के मास्टरमाइंड समर्पण समद जामटोली निवासी एवं अभिषेक जोजो सिलसोया निवासी दोनो को भी गिरफ्तार कर किया।पूछने पर बताया गया कि अर्धनिर्मित स्कूल लुड़गी नदी के किनारे स्कूल में छुपाकर रखता था और बीच-बीच में दोनो अपराधी चोरी की इस मोटरसाईकिल का नम्बर-प्लेट खोल कर चलाते रहते थे और गाड़ी को फिर वहीं छुपा दिया करते थे।एसपी ने बताया कि लोरेन्स समद 27 जुलाई को कोलेबिरा के एक हत्याकाण्ड में तीन वर्ष सिमडेगा जेल से सजा काटकर जब अपने घर वापस आया तो अपराधी समर्पण समद और अभिषेक जोजो द्वारा लोरेन्स समद से सम्पर्क किया और गाड़ी की चोरी के बारे में बतलाया तो लोरेन्स समद द्वारा दस हजार रूपया तय हुआ और समर्पण समद, अभिषेक जोजो दस हजार रूपया लेकर दोनो पाँच-पाँच हजार रूपया बँटवारा कर चोरी की गई मोटरसाईकिल को लोरेन्स समद को बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट:विकास साहू