सिमडेगा:आपसी विवाद में छोटे भाई के सीने में तीर घोंप कर हत्या,आरोपी फरार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के डुमरिया भंडार टोली में एक भाई ने भाई की हत्या कर दी है। बताया जाता है कि 40 वर्षीय तेजु सिंह की हत्या तीर से हमला कर कर दिया गई।तीर का वार इतना गहरा था कि तेजु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार भाई भाई के आपसी विवाद में जेठु सिंह के द्वारा तीर से घोंप कर तेजु को मौत के घाट उतार दिया गया। जब घटना की जानकारी बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार को मिली तो तुरंत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हत्या का आरोपी भाग चुका था।इधर, पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही हत्या के कारणों का सही पता चल सकेगा। बानो पुलिस संभावित जगहों में लगातार छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!