नशे के कारोबार पर सिमडेगा पुलिस का शिकंजा, अफीम की खेती की नष्ट एक को किया गिरफ्तार
सिमडेगा। बानो प्रखण्ड के महबुवांग थाना प्रभारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की फसल को नष्ट कर अफीम खेती करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तब्रेज में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दिया ।उन्होंने बताया कि बानो प्रखण्ड के सुमिंगबेड़ा पहानटोली निवासी निवासी फ्राँसिस के कंडुलना अपने निजी भूमि पर अफीम की खेती कर समाज में नशीली जहर फैलाने का काम शुरू किया था जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर करीब 3 डिसमिल भूमि पर थाना प्रभारी जितेश कुमार एवं टीम के द्वारा लहलहाती फसल को पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया तथा 10 ग्राम बना हुआ अफीम को भी जप्त किया गया। एसपी ने कहा कि ऐसे अवैध खेती करने वाले से आवाहन है की अफीम की खेती कर समाज में नशा और जहर फैलाना बंद कर दें अन्यथा सिमडेगा पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो सिमडेगा पुलिस के द्वारा इस वर्ष यह दूसरी बार है कि अफीम कि खेती करने वालो के खिलाफ करवाई की ।प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय, थाना प्रभारी महबुवांग जितेश कुमार,सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनीता कुमारी उपस्थित थे।