Jharkhand:सड़क हादसे में सिमडेगा के कोचिंग संचालक अक्षय कुमार की हुई दर्दनाक मौत
सिमडेगा/गुमला।बसिया थाना के राँची-सिमडेगा स्टेट हाईवे में लोंगा गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हुई।इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिमडेगा ठाकुरटोली निवासी और द एम्बिशन क्लासेस कोचिंग संचालक 26 वर्षीय अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की है।घटना के बाद मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने शव, मोटरसाइकिल और ट्रक को कब्जे में लेकर बसिया थाना ले आई।जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
बताया गया कि अक्षय अपने घर सिमडेगा ठाकुर टोली से सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे अपनी बाइक से राँची स्थित पटेल बीएड कॉलेज में एडमिशन कराने निकला था, तभी लोंगा गांव में राँची-सिमडेगा स्टेट हाईवे में ब्रेकर में अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक ट्रक को ठोकर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थीं कि अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बैग में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान होने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बसिया पहुंचे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।संजय सिन्हा के तीन बेटे है जिसमे आलोक,राजआनन्द तथा अक्षय था जो सबसे छोटा था मृतक के पिता संजय सिन्हा ने कहा कि स्टेट हाईवे पर गलत तरीके से लगाए गए ब्रेकर की वजह से ही मेरे बेटे की मौत हुई है। इसको लेकर उन्होंने बसिया थाना में आवेदन देकर ब्रेकर हटाने की मांग की है। अक्षय की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद सिमडेगा में शोक की लहर दौड़ पड़ी चौक चौराहे से लेकर विभिन्न गलियारों में उसकी मौत की खबर से लोग मर्माहित हो उठे ।इसके अलावा शिक्षा जगत में भी कई लोगों ने इसकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है ।लोगों ने बताया कि अक्षय एक अच्छे शिक्षक थे जो कि बच्चों को विभिन्न विषयों पर शिक्षा देकर अच्छे अंको से विद्यालय में पास करवाते थे। अक्षय की अचानक से सड़क हादसे में मौत के बाद उनके पास पढ़ने वाले कई बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट:विकास साहू