पकड़ में ना आये इसलिए कार में चलाता था सेक्स रैकेट,तीन महिला दो पुरुष गिरफ्तार
सोशल मीडिया खबर
उत्तरांखड पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जो कार में चला रहा था रैकेट।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिनेशपुर के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से बीते रविवार को पांच लोगों को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें तीन युवतियां व दो युवक शामिल हैं। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उनकी युवक-युवतियों की टीम है जो युवतियों को ग्राहकों के लिए रात को महंगे दाम लेकर भेजते हैं। उनमें से तीन-तीन हजार युवतियों को और बाकी सात हजार दोनों युवक आपस में बांट लेते हैं।
एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि पांचों लोग यह काम लंबे समय से कर रहे हैं। जहां ग्राहक पैसे ज्यादा देते हैं वहीं चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश नैनीताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर में ही काम करते हैं। युवतियों ने भी इस धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों युवकों ने बताया कि उन लोगों ने तीनों लड़कियों के साथ अनैतिक कार्य करने के लिए तय किया। इसलिए आज वह रोड के आम के बाग में गाड़ी खड़ी कर अनैतिक कार्य कर रहे थे। वाहन के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सके।
पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत इस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। उसके साथ ही पांचों को गिरफ्तार कर लिया। और जेल भेज दिया है।गिरफ्तार लोगों में रियासत अली निवासी वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज रुदपुर, विवेक बोस निवासी चंदनगढ़ वार्ड नंबर तीन थाना दिनेशपुर, नजीरा बीबी ऊर्फ मीना पत्नी अकरम बेग निवासी फकीरी घोराडाल साउथ पश्चिम बंगाल, लीमा राय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामनगाछी थाना 127 जिला नार्थ बेस्ट बंगाल व लक्ष्मी राय पत्नी गणेश निवासी जोशी कालोनी थाना न्यूरिया पीलीभीत शामिल हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम,एक पैन कार्ड, 2900 नकद व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। टीम में निरीक्षक बसंती आर्य के साथ ही कांस्टेबल नवीन गिरी, कपिल भाकुनी, प्रियंका आर्य, भूपेंद्र सिंह शामिल हैं।