सातवीं के 13 वर्षीय छात्र ने माँ के फटकार के बाद लगाई फांसी, पुलिस जांच जारी।

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत एकागुड़ी गांव का छात्र सुमन उरांव उर्फ रंथू उरांव (13 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इसकी जानकारी गुरुवार को सुबह ग्रामीणों से मिली। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस ने पेड़ से किशोर के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया।

बताया जाता है कि एकागुड़ी गांव निवासी जवां उरांव का पुत्र सुमन उरांव उर्फ रंथू मध्य विद्यालय चितरी के कक्षा 7वीं का छात्र था, जिसे उसकी मां ने बुधवार की रात बिना बोले 100 रुपया पर्स से निकालने पर डांट लगाई थी।जिसके बाद सुमन गुस्से में आकर गांव के सामुदायिक भवन के पीछे बैर के पेड़ में साड़ी का फंदा गले से लगाकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि पुलिस किशोर द्वारा आत्महत्या करने के अन्य कारणों की भी जांच-पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!