सनसनीखेज़ वारदात:पति के दूसरी शादी करने से नाराज पत्नी ने दिलदहलाने वाली घटना को अंजाम दिया,दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।जहां पति के दूसरे शादी के बाद पत्नी ने ऐसा कदम उठाई है कि इलाके में सनसनी फैल गई है।पति के दूसरी शादी करने से पत्नी ने गुस्से में अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया।जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई है।बच्चों की पहचान पिता अर्जुन देव के पुत्री के रूप में हुई है।महिला 3 बच्चों की माँ है।उसने यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि उनके पति दूसरे महिला के साथ कर लिया था।जिससे महिला को बच्चों को पालन-पोषण में उसे पहाड़ लगने लगा था।इसी कारण उसने ऐसा दिल-दहला देने वाला कांड कर डाला।पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि महिला के पति दूसरी महिला से शादी कर लिया था।जिससे महिला नाराज होकर अपने दोनों बच्चों को कुएं डाल दिया।जिससे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।एक की उम्र सात वर्ष और दूसरे की उम्र पाँच वर्ष बताया जा रहा है।बच्चों के पिता का नाम अर्जुन देव है,दोनों लड़कियाँ अपने मामा के घर रह रहीं थी।
,

error: Content is protected !!