बोकारो:युवती का कटा सिर मिलने इलाके में सनसनी फैल गई,पुलिस धड़ को खोजने में जुटी है

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के जंगल में युवती काट सिर मिला है।युवती के कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मौके पर पुलिस पहुँचकर छानबीन में जुटी है।वहीं पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर धड़ की खोजबीन में जुटी है।बताया जा रहा है कि भारत एकता को-ऑपरेटिव से सातनपुर जाने वाली सड़क के बगल स्थित जंगल से सिर बरामद किया गया है।पुलिस कटे हुए सिर को अपने साथ थाना लेकर गई मौके पर पुलिस पहुंच कर धड़ की खोज में जुट गई है।कटा सर मिलने से आसपास में सनसनी मच गई है।

इधर थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि सातनपुर के ग्रामीणों ने झोले में बंद कटा सिर बधार में देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिर की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस घरेलू हिंसा एवं आपराधिक घटना मानकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। सिर देखकर पुलिस युवती की आयु 18 से 20 वर्ष आंक रही है। सिर की पहचान के लिए पुलिस फोटो सार्वजनिक करेगी।

error: Content is protected !!