Ranchi:रिवार्ड प्वाइंट के नाम पर मैसेज भेज 1.58 लाख खाते से निकाले…..

राँची।रिवार्ड प्वाइंट का मैसेज भेज 1.58 लाख रुपए खाते से निकासी करने का मामला अरगोड़ा थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी बरियातू निवासी पंकज दास ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 13 अक्टूबर को दिन के दो बजे उनके मोबाइल पर रिवार्ड प्वाइंट का एक मैसेज आया। मैसेज के लिंक को पंकज ने क्लिक किया तो उसमें एक्सिस बैंक का एक लिंक आया। उसे क्लिक किया तो उनके पास एक ओटीपी आया। ओटीपी को जैसे ही पंकज ने उसमें डाला उनके खाते से 1.58 लाख रुपए की निकासी हो गई। तब उन्हें समझ में आया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

78 हजार की धोखाधड़ी, अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज

अरगोड़ा थाना में 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला हरमू निवासी दीपक कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी कॉस्मेटिक्स की दुकान है। उनका संपर्क राहुल गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुआ। उसने दीपक कुमार को कॉस्मेटिक सामान के कुछ फोटोग्राफ भेजे। जिसके बाद उन्होंने कुछ सामान खरीदने की बात कही और उससे कहा कि वह सामान भेज दे। लेकिन उसने कहा कि पहले एडवांस में पैसा भेजे। इसके बाद वह सामान भेजेगा। दीपक गुप्ता ने उसे 78720 रुपए एडवांस में भेज दिया। लेकिन उसने पैसे लेकर सामान नहीं भेजा। अब वह ना सामान भेज रहा है और ना ही पैसे वापस कर रहा है।

error: Content is protected !!