Jharkhand:सारंडा के चिरूबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ का दूसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा.
चाईबासा/मनोहरपुर।झारखण्ड के सारंडा के चिरूबेड़ा जंगल में रविवार को पांच किलो का केन बम बरामदगी के बाद सीआरपीएफ ने सारंडा में सर्च अभियान दूसरे दिन भी जारी रखा। सीआरपीएफ 174 बटालियन के दीघा कैंप के सहायक समादिष्ठा मनोज कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवान जंगल की खाक छान रहे हैं। अंजान संभावित दुर्घटना की आशंका को लेकर सर्च अभियान में जवान फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। दीघा सीआरपीएफ कैंप से दो किमी दूर चिरूबेड़ा जंगल व आसपास के जंगल क्षेत्र में कच्ची सड़कों, पगडंडी आदि को फोकस कर सर्च अभियान चलाया गया। इसके लिए वे नदी, नाले, पहाड़ी को भी पारकर अभियान जारी रखे हुए हैं। ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के दीघा स्थित सीआरपीएफ कैंप से दो किमी दूर पश्चिम की ओर चिरूबेड़ा जंगल के कच्ची सड़क से रविवार को 5 किग्रा का आइडी सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना पर बरामद किया था। बरामद केन बम को मौके पर ही बम एक्सपर्ट द्वारा नष्ट कर दिया गया था। जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा सीआरपीएफ कैंप से लगभग 2 किमी दूर पश्चिम दिशा में चिरूबेड़ा जंगल के कच्चे रास्ते के बगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए लगभग पांच किलो के केन बम को सीआरपीएफ ने खोज निकाला था। जिसे अभियान के दौरान ही एसओपी के अनुरूप उच्च सतर्कता बरतते हुए केन बम को चिन्हित किया गया। बाद में डीडीडीएस टीम के द्वारा केन बम को यथास्थान ही विनष्ट कर दिया गया था। उसके बाद से आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा है।