स्कॉर्पियो और बस की टक्कर, दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल, कई घायल को पटना किए गए रेफर…

 

नालंदा।बिहार के नालंदा में शनिवार को एक सड़क हादसे में करीब दर्जन भर स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। घटना पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास की है जहां बिहारशरीफ-नवादा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस में टक्कर हो गयी। इस घटना में जख्मी बच्चों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों को बेहतर इलाज की जरुरत देखते हुए पटना रेफर किए जाने की सूचना है।मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कूल के बच्चों को लेकर बस स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूल के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे को लेकर मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी। आनन-फानन में बच्चों को वाहन से बाहर निकाला गया।इस हादसे में कई स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में जख्मी बच्चों का इलाज कराया गया।

error: Content is protected !!