फोन डिस्चार्ज हो गया है यह कह राहगीर से दो युवकों ने मदद मांगी,फिर मोबाइल लेकर भागने लगे,आरोपी को पकड़ा तो एक ने सिर फाड़ा,पुलिस को पकड़ सौंपा गया,आरोपी थाने से हो गए फरार…

–पीड़ित से जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने कहा पहले इलाज कराकर आए, पीड़ित जब वापस आया तो पुलिस ने बताया कि गुनहगार तो भाग गए

राँची।जगन्नाथपुर थाना से लूट करने व मार कर सिर फाड़ने वाले दो आरोपी थाना परिसर से पुलिस के रहते भाग निकले। इस संबंध में पीड़ित धुर्वा निवासी अमरकांत ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में अमरकांत ने बताया है कि घटना 24 सितंबर की रात 9.45 का है। वे सेक्टर टू से दवा लेकर पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वीणा मेमोरियल पथ में दो युवक उनके पास आए। दोनों ने कहा कि वे बिजली मिस्त्री है। एक फोन करना बहुत आवश्यक है। यह भी कहा कि उनके मोबाइल की बैटरी डाउन हो गई है। उनपर विश्वास कर अमरकांत ने जब अपना मोबाइल बात करने के लिए दिया तो उनमें से एक फोन लेकर भागने लगा। उसे अमरकांत ने पकड़ लिया, लेकिन उसने किसी धातु से मार उनका सिर फाड़ दिया। इसके बाद भी वे उसे पकड़े रहे और पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़ लिया फिर थाने ले कर उन्हें आई।

पीड़ित को कहा कि इलाज कराकर पहले आइये, जब वह लौटा तो पुलिस ने कहा दोनों भाग गए

जब दोनों आरोपियों को पुलिस पकड़ कर जगन्नाथपुर थाने लाई तो वहां तैनात ड्यूटी ऑफिसर ने पीड़ित अमरकांत तो कहा कि पहले आप इलाज कराकर आए उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जब अमरकांत इलाज करा कर वापस थाने आए तो पुलिस ने उन्हें बताया कि दोनों गुनहगार थाने से भाग गए। दर्ज प्राथमिकी में अमरकांत ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले का अनुसंधान दारोगा चंद्रशेखर यादव कर रहे है। पुलिस भादवि की धारा 394 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!