साहेबगंज:साली ने जीजा को एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा,जमकर की हंगामा

साहेबगंज। झारखण्ड के साहेबगंज जिले के राजमहल स्थित मंगलहाट जामा मस्जिद एक पर्यटक केंद्र है। यहां देखने और यहां घूमने प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इनमें प्रेमी-जोड़ी की संख्या में अच्छी-खासी होती है। अभी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पार्क और पर्यटन केंद्रों में प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग जामा मस्जिद घूमने आते रहते हैं। रविवार को एक ऐसी घटना हुई कि इलाके में चर्चाएं चलने लगी है।बताया जाता है कि यहाँ घूमने एक युवक और युवती पहुंचे। पर्यटक स्थल जामा मस्जिद बंद था। इसके पास ही दोनों पास में बैठकर इस्क लड़ाने लगे।इसी दौरान युवक की साली जासूसी करती हुई पहुंच गई। उसने जीजा को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख जमकर बवाल किया। इसकी सूचना राजमहल थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को पूछताछ के लिए थाना ले गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजमहल महाजन टोली निवासी 24 वर्षीय युवक रविवार की दोपहर अपनी प्रेमिका को लेकर पर्यटक स्थल घूमने आया था। जामा मस्जिद बंद रहने के कारण दोनों बाहर ही प्रेमालाप करने लगे। जीजा की गतिविधियों को साली पूर्व से ही जानती थी और रंगे हाथ जीजा को पकडऩे के लिए लगातार उसपर नजर रखती थी। रविवार को मौका हाथ लगते ही घर से करीब छह किलोमीटर दूर तक उनका पीछा भी किया और दोनों को पकड़ लिया। जीजा-साली व युवती के बीच हो-हंगामा होता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजमहल थाना की पुलिस को दी। खबर मिलते ही एएसआइ मिस्टर लोहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रेमी युगल को पूछताछ के लिए थाना ले गए।

error: Content is protected !!