साहेबगंज:बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,गांव के पंचायत में मामला सलटाने की कोशिश,आरोपी गिऱफ्तार

साहेबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज जिले में 70 साल के वृद्ध ने चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। यह मामला जिले के राधानगर थाना क्षेत्र की है।जहां 70 साल के वृद्ध ने अपने घर के पास खेल रही चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के पिता ने शुक्रवार को राधानगर थाने में आवेदन दिया है। कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं आरोपी तालिब शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता ने थाना में जो बयान दिया है उस में कहा है कि उनकी बेटी घर से यह कहकर निकली कि बाहर खेलने जा रहे हैं। घर के पास ही खेल रही थी। तभी आरोपी वहां पहुंच गया। बच्ची को बिस्किट खिलाने का प्रलोभन देकर उसे अपने घर ले आया. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसे धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो उसे मार देगा. बच्ची रोते हुए उसके घर से निकली. अपने घर आई।यहां उसे गुमसुम देख माँ को शक हुआ।उसने पूछताछ की तो बच्ची रोने लगी.सारी बात बताई। तब माँ अपनी बेटी को साथ लेकर तालिब के घर गई। उसकी पत्नी से शिकायत की, तालिब की पत्नी ने भी स्वीकार किया कि उसके पति ने गलत काम किया।इसके बाद पंचायत हुई। मगर मामला नहीं सुलझा। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।

error: Content is protected !!