राउरकेला पुलिस हिरासत से भागे दो आरोपी को आरपीएफ ने राँची में पकड़ा

राँची।राउरकेला पुलिस हिरासत से भागे दो आरोपियों परम दामू और राजेश पासवान को शनिवार देर रात हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि राँची रेलमंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि दो लोग ट्रेन से भागे हैं। इस पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई बी प्रसाद, टी साहू, संजीव कुमार आदि ने ट्रेन के राँची आने पर फोटो के आधार पर दोनों को दबोच लिया।इसके बाद राउरकेला के छिंद पुलिस स्टेशन को सूचना देकर औपचारिकता पूरी करते हुए उन्हें सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!