शादी समारोह से लौटकर घर के पास हुआ पहुँचा ही था कि बाइक और चार पहिया वाहन से हुई भिडंत, मौके पर मौत…

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित दर्दमारा बॉर्डर के पास तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी मौत हुई है उसकी पहचान गादी जमुवा के रहने वाले गंगाधर पंडित के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक की दर्दनाक हादसा उस वक्त हुई जब गंगाधर पंडित एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अहले सुबह करीब पांच बजे जब मृतक अपने घर के करीब पहुंचा तभी अचानक सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है।

घटना के तुरंत बाद ही गांव वाले एवं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर हादसे से जुडी जानकारी जुटाने में जुट गई।उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश।हलांकि पुलिस लोगों को समझाकर जाम हटा दिया।

error: Content is protected !!