Breaking:राँची के चुटिया में सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी के घर चोरी,सीसीटीवी अचानक बंद होने से मिली जानकारी,घर में कोई नहीं है

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के माँ गायत्री सोसाइटी कॉलोनी मुकचुंद टोली चुटिया में रिटायर बीएसएनएल कर्मी के घर चोरी।चोरों ने आलमीरा तोड़ कर समान की चोरी कर लिया है।बताया जा रहा है कि मकान मकान मालिक एसपी शर्मा जो बीएसएनएल के रिटायर कर्मचारी हैं।किसी काम से गांव गए हुए हैं।घर मे ताला बंद था।

आज जब एसपी शर्मा के मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा में कुछ नहीं दिखाई दे रहा था।उन्होने अपनी नौकरानी से कहा कि जाकर घर मे देखो कैमरा लगता है कोई तोड़ दिया है क्या।जब नौकरानी घर पहुँचा तो ताला टूटा पाया।उसके बाद उसने मकान मालिक को जानकारी दी।वहीं पसोड़ी राजीव कुमार को जानकारी देकर पुलिस को सूचना देने कहा।सूचना पर पुलिस पहुँची।घर के सभी आलमीरा खुला है।सारा सामान बिखरा पड़ा है।बताया जा रहा है कि कुछ कीमती सामान की चोरी हुई है।पुलिस छानबीन कर रही है।मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी का सही जानकारी मिल सकता है।पुलिस मामले छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!