रीमिक्स फॉल:15 और 16 अगस्त को डूबे थे दो युवक,आज बरामद हुआ दोनों का शव,नहाने के दौरान डूब गया था

राँची।खूँटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के दिरीगढ़ा रिमिक्स फॉल घूमने आए दो युवकों की फॉल में डूबने से मौत हो गई थी।बताया गया कि घटना 15 और 16 अगस्त की है।इधर आज मंगलवार को दोनों का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया और पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई। दोनों ही अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे और नहाने के दौरान हादसा हुआ।मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के पोखरटोल निवासी अंबर खोया (21) और गुमला के चैनपुर का रहने वाला डेनिस सिद्धांत टोप्पो उर्फ विक्की (22) के रूप में की गई।डेनिस सिद्धांत 15 अगस्त को 7 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था। इसी बीच वो नहाने के लिए पानी में उतरा और तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने परिजनों को डेनिस के पानी में डूबने की सूचना दी। इसके बाद परिजन मारंगहादा पहुंचे। परिजनों ने बताया कि डेनिस सिद्धांत तैरना नहीं जानता था।वहीं,16 अगस्त को अंबर खोया अपने तीन दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आया था। नहाने के क्रम में अंबर खोया नदी को पार कर दूसरी ओर चला गया। लौटने के क्रम में वो नदी में डूब गया। सोमवार की शाम 5 बजे अंबर के नदी में डूबने की जानकारी उसके दोस्तों ने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन दिरीगढ़ा पहुंचे। अंबर खोया घर का इकलौता बेटा था। वह आईटीआई कर रहा था।

error: Content is protected !!