रथयात्रा 2023:धूमधाम से आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा,हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल…..

राँची।झारखण्ड के ऐतिहासिक रथयात्रा राँची के जगन्नाथपुर में आज धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी।इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 15 दिन के एकांतवास के बाद भगवान जगन्नाथ भी भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आ चुके हैं। रथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं।जगन्नाथपुर में पिछले 333 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार भी धूमधाम से यह परंपरा निभाई जाएगी भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो कर मौसीबाड़ी पहुंचेंगे।जहां वो अगले 9 दिनों तक रहेंगे।वापस 29 जून वो फिर मुख्य मंदिर में लौटेंगे। हर साल की तरह इस साल भी रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।रथ यात्रा की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी।दूसरे राज्यों से आए कारीगरों ने आकर्षक रथ तैयार किए हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा से लेकर अन्य सभी इंतजाम को पुख्ता किया गया है। जगन्नाथ मंदिर और मौसीबाड़ी में 8-8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जबकि पूरे मेला परिसर में कुल 54 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

रथयात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसे लेकर खास ध्यान रखा गया है कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो।बता दें कि आज मंगलवार अहले सुबह पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। उसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन और पूजन कर रहे हैं।दोपहर दो बजकर एक मिनट पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को साथ रथ पर सवार होंगे।शाम पांच बजे भक्त इस यात्रा को संपन्न कराने के लिए जुटेंगे।शाम छह बजे भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे। जहां वो 9 दिन रहेंगे।

error: Content is protected !!