सिमडेगा में मूकबधिर युवती का बलात्कार, आरोपी हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

विकास साहू

सिमडेगा जिला के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केशलपुर करमटोली गांव में एक 19 वर्षीय मूक बाधिर युवती के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार करम टोली की उषा टेटे (काल्पनिक नाम ) गांव में ही आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन में गैदरिंग कार्यक्रम देखने गई थी इसी बीच पाकरटाड पूरनापानी निवासी आनंद केरकेट्टा ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए लड़की को अंधेरे में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, मुक बधिर होने के कारण युवती ने किसी को आवाज और शोरगुल नहीं कर पाई एवं आरोपी ने बलात्कार के बाद घटनास्थल पर ही युवती को छोड़कर फरार हो गया ।वहीं इस घटना के बाद युवती बेसुध अवस्था में उसी जगह पड़ी रही लोगों की नजर पड़ी एवं पूछताछ की तरह में युवती ने सभी मामले को विस्तार पूर्वक बताया ।जिसके बाद परिजनों ने तत्काल युवती को लेकर पाकरटाड थाना पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी हीरालाल महतो ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं आरोपी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर लिया गया।

error: Content is protected !!